उत्तराखंड

महिला कल्याण विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान

उत्तराखण्ड
21 अगस्त 2025
महिला कल्याण विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान
रूद्रपुर। महिला कल्याण विभाग द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज चुटकी देवरिया (किच्छा) जिला- ऊधम सिंह नगर में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में चाइल्ड हेल्पलाइन से (केंद्र समन्वयक) चांदनी रावत, (काउंसलर) स्मिता, (सुपरवाइजर) गौरव कुमार द्वारा छात्र / छात्राओं को पोक्सो एक्ट,बाल श्रम,बाल विवाह, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर- (1098),साइबर क्राइम नंबर 1930,टेलीमानस हेल्पलाइन नंबर 14416, मानस नारकोटिग हेल्पलाइन नंबर- (1933) पुलिस हेल्पलाइन नंबर(112)व शिक्षा का अधिकार अधिनियम के बारे में, नशा हमारे जीवन को कैसे प्रभावित करता है, व नशे के दुष्प्रभाव के बारे विस्तार पूर्वक छात्र/ छात्राओ को बताया गया द्य एवं चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 बच्चों के साथ कैसे काम करती है, गुड- टच, बेड- टच के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। इस जागरूकता अभियान में मिशन विद्यालय स्टॉप व 190 छात्र/ छात्राऐ उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *