उत्तराखंड

महिलाओं ने तीज उत्सव का आयोजन हर्षाेल्लास मनाया

उत्तराखण्ड
24 जुलाई 2025
महिलाओं ने तीज उत्सव का आयोजन हर्षाेल्लास मनाया
काशीपुर। अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा (रजि.) महानगर काशीपुर के तत्वाधान में गौतमनगर स्थित कलश मंडप में महासभा की महानगर अध्यक्ष श्रीमती लता शर्मा द्वारा तीज उत्सव का आयोजन हर्षाेल्लास के साथ किया गया। यह त्यौहार महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है और इसे उत्साह और भक्ति के साथ मनाया जाता है। काशीपुर में भी, महिलाओं ने पारंपरिक परिधान पहने, झूले झूलें और तीज के गीत गाए।
तीज, जिसे हरियाली तीज या सिंधारा तीज के नाम से भी जाना जाता है, देवी पार्वती और भगवान शिव के मिलन का प्रतीक है। यह त्योहार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है। इस दिन, महिलाएं व्रत रखती हैं, सोलह श्रृंगार करती हैं, और अपने पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं।
कलश मंडप में आयोजित तीज के उत्सव में, महिलाओं ने पारंपरिक रूप से लहरिया साड़ी पहनी और पेड़ों पर झूले डाले, और सखियों के साथ झूला झूलने का आनंद लिया। यह त्योहार महिलाओं के लिए एक-दूसरे के साथ खुशी और उत्साह साझा करने का एक शानदार अवसर होता है। इस अवसर पर संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय, डा. शुभ्रा शर्मा, निशा शर्मा, प्रमिला शर्मा, पूजा अरोरा, ममता कांडपाल, सुधा राय, रश्मि शर्मा, रेखा, प्रीति शर्मा, मनी शर्मा, पूनम शर्मा, चंचल शर्मा, सुजाता शर्मा, वंदना डोभाल, सीमा नेगी, अजीता शर्मा, अनुपमा शर्मा, रीता कचौरिया, बीना शर्मा, पूनम पंत आदि महिलाएं उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *