महाप्रभु जगन्नाथ महोत्सव रथ यात्रा का आज दूसरा दिन
ओडिशा
28 जून 2025
महाप्रभु जगन्नाथ महोत्सव रथ यात्रा का आज दूसरा दिन
पुरी। ओडिशा के पुरी में महाप्रभु जगन्नाथ महोत्सव रथ यात्रा का आज दूसरा दिन है. शुक्रवार को जय जगन्नाथ के उद्घोष के साथ रथयात्रा का शुभारंभ हुआ था. इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. भगवान जगन्नाथ व उनके भाई-बहन के रथों को मंदिर से श्री गुंडिचा मंदिर तक के लिए खींचना शुरू किया. शुक्रवार शाम को कई श्रद्धालुओं के बीमार पड़ने के चलते रथ यात्रा को बीच में ही विश्राम दे दिया गया. रथा यात्रा आज एक बार फिर से गुंडिचा मंदिर के लिए शुरू होगी. भगवान बलभद्र का रथ बड़गंडी, देवी सुभद्रा का रथ मरचीकोट और भगवान जगन्नाथ का रथ सिंह द्वार पर रुका है. वार्षिक महोत्सव में इस बार भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. इस पवित्र अवसर पर दुनियाभर से लोग लाखों की संख्या में भक्त तीर्थ नगरी पहुंचे हैं. यहां पर हर तरफ हरि बोल व जय जगन्नाथ के उद्घोष वातावरण में भक्तिमय बना हुआ है.
ओडिशा के पुरी में आज सुबह रथ पर विराजमान भगवान श्री जगन्नाथ की भक्तिमय माहौल में मंत्रोच्चार के साथ आरती की गई. इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.