उत्तराखंड

महापौर ने रात में सड़क पर खुलेआम कूड़ा फेंकते लोगों को पकड़ा

उत्तराखण्ड
12 जुलाई 2025
महापौर ने रात में सड़क पर खुलेआम कूड़ा फेंकते लोगों को पकड़ा
काशीपुर। नगर में सड़क पर खुलेआम कूड़ा फेंक रहे कई लोगों की हालत अचानक महापौर को सामने खड़ा देखकर ठीक ऐसी हो गई जैसे चोरी करते हुए पकड़े जाने पर चोरों की होती है। महापौर ने इन्हे डांटा, फटकारा, समझाया और न मानने पर कार्रवाई करने का भय भी दिखाया जिस पर कूड़ा डालने वाले लोग हाथ जोड़ते नजर आए और डाले गए कूड़े को अपने ड्रम में भरकर वापस ले गए।
उल्लेखनीय है कि नगर को साफ स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए महापौर दीपक बाली ने युद्ध स्तर पर मुहिम छेड़ रखी है और वह देर रात तक जाग-जाग कर शहर का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। शुक्रवार रात भी जब वे भ्रमण पर थे तो उन्हें जीजीआईसी के सामने सड़क पर कंटेनर में भरा कूड़ा डालते हुए कुछ लोग दिखाई दिये। वह तुरंत गाड़ी से उतरे और कूड़ा डालने वाले लोगों को डांटना फटकारना शुरू कर दिया। कूड़ा डालने वाले लोग अचानक अपने सामने महापौर को देखकर सन्न रह गए। यह लोग एक ई-रिक्शा में कूड़े का ड्रम भरकर लाए थे।
महापौर ने जब इनसे कहा कि नगर निगम लगातार सफाई व्यवस्था में लगा है तो फिर आप लोग इस तरह कूड़ा क्यों डाल रहे हो। इन लोगों ने माफी मांगनी शुरू कर दी जिस पर महापौर ने इन्हें डांटने के साथ-साथ निवेदन भी किया कि शहर की सफाई व्यवस्था में सहयोग दो तभी यह शहर साफ और सुंदर बन सकेगा और यदि कोई सहयोग नहीं देगा तो फिर उस पर जुर्माने की कार्रवाई भी की जाएगी। महापौर के कहने पर यह लोग कूड़े को अपने कंटेनर में भरकर वापस ले गए और भविष्य में ऐसा न करने की बात कही। उल्लेखनीय है कि रतन सिनेमा रोड और मुख्य बाजार में रात 10 बजे तक सफाई चल रही है, बावजूद इसके लोग कूड़ा गाड़ी में डालने के बजाय सड़क पर डाल रहे हैं। महापौर श्री बाली ने दुकानदारों एवं जनता से अनुरोध किया है कि वह शहर को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग दें तभी नगर को साफ स्वच्छ और सुंदर बनाने का सपना पूरा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *