उत्तराखंड

मधुमक्खियों के झुंड ने किया युवक पर हमला, इलाज के दौरान युवक की मौत

 

उत्तराखण्ड
2 मई 2024
मधुमक्खियों के झुंड ने किया युवक पर हमला, इलाज के दौरान युवक की मौत
काशीपुर। चैती मेला घूमने बाइक से जा रहे युवक पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। चीखपुकार सुनकर लोगों ने मक्खियों से युवक को छुड़ाया और भर्ती कराया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
बुधवार की सुबह मोहल्ला कटरामालियान निवासी 35 वर्षीय रोहित प्रजापति पुत्र नन्हें प्रजापति बाइक से द्रोणासागर से होते हुए टीले वाली सड़क से चौती घूमने जा रहा था। इस बीच टीले वाली सड़क पर मधुमक्खियों के झुंड ने रोहित पर हमला कर दिया। युवक की चीखपुकार सुनकर आसपास के लोगों ने धुआं कर और कंबल ओढ़ाकर बामुश्किल उसे मक्खियों से मुक्त कराया। इसके बाद घायल युवक को सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। वहीं मौत की खबर परिजनों को मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक कि डेढ़ साल की एक बेटी अर्पिता है। मृतक के बड़े भाई ने बताया कि वह चालक का कार्य करता था। रोहित अपनी बाइक से द्रोणा सागर की ओर चैती घूमने जा रहा था। इस दौरान रास्ते में टीले के पास मधुमखियों ने उस पर हमला कर दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *