भारी वाहनों की नेफा बॉर्डर एवं सूर्या बॉर्डर सेे मुरादाबाद में नोएंट्री
उत्तराखण्ड
9 अगस्त 2024
भारी वाहनों की नेफा बॉर्डर एवं सूर्या बॉर्डर सेे मुरादाबाद में नोएंट्री
काशीपुर। काशीपुर पुलिस द्वारा पत्र जारी कर सभी ट्रान्सपोर्टर को सूचित किया है कि 12.08.2024 को सावन का चतुर्थ सोमवार होने के कारण मुरादाबाद द्वारा जनपद के नेफा बॉर्डर एवं सूर्या बॉर्डर से चलने वाले भारी वाहनों को लेने से मना किया जा रहा है। आपकी सुविधा के लिए अवगत कराया जा रहा है कि दिल्ली जाने हेतु दोराहा, स्वार, रामपुर मार्ग का प्रयोग करें। आज से दिनांकः 12.08.2024 तक भारी वाहनों को नेफा व सूर्या बॉर्डर की तरफ बिल्कुल न भेजें। ठाकुरद्वारा की तरफ किसी भी तरह का हैवी / भारी वाहन न भेजें। इस कार्य में ऊधम सिंह नगर पुलिस का सहयोग करें।