भारत आटा ब्रांड नाम से देशभर में आटा बेचने की योजना लांच
दिल्ली
7 नवंबर 2023
भारत आटा ब्रांड नाम से देशभर में आटा बेचने की योजना लांच
दिल्ली | देश के लोगों को सस्ती कीमत पर केंद्र सरकार आटा उपलब्ध कराएगी। भारत आटा ब्रांड नाम से देशभर में सरकार आटा बेचने की योजना लांच की है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को दिल्ली में आटा बेचने के लिए वाहनों को रवाना किया।
मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाने के बाद केंद्रीय मंत्री ने सस्ता आटा के बारे में पूरी जानकारी दी।
कितने रुपये किलो में मिलेगा भारत आटा
केंद्र सरकार द्वारा लांच किया गया भारत आटा, 27.50 रुपये प्रति किलो की रेट पर उपलब्ध होगा। यह आटा 10 Kg और 30 Kg के पैक में उपलब्ध कराया जाएगा।
पूरे देश में 2 हजार आउटलेट
देशभर में 2 हजार आउटलेट से भारत आटा को बेचा जाएगा। भारत आटा को, नेफेड (NAFED), नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, सफल, मदर डेयरी और अन्य कोआपरेटिव सोसाइटी से बेचा जाएगा।
भारत आटा के लिए 2.5 लाख मीट्रिक टन गेहूं आवंटित
भारत आटा की बिक्री के लिए मोबाइल वैन को रवाना करने के बाद पीयूष गोयल ने बताया कि सस्ता आटा उपलब्ध कराने के लिए 2.5 लाख मीट्रिक टन गेहूं को आवंटित किया गया है। इस गेहूं को विभिन्न सहकारी एजेंसियों को आवंटित कर दिया गया है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने बताया कि अभी देश में आटा की औसत कीमत 35 रुपये प्रति किलो है।