उत्तराखंड

भाजपा ने 10 वर्षाे में शहर की दुर्गति कर दी – संदीप सहगल

उत्तराखण्ड
13 जनवरी 2025
भाजपा ने 10 वर्षाे में शहर की दुर्गति कर दी – संदीप सहगल
काशीपुर। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल एडवोकेट ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ वार्ड नं0 28 के मुंशीराम चौराहे पर एक जनसभा को सम्बोधित किया। अपने संबोधन शुरू करने से पहले उन्होंने मां मंशा देवी का जयकारा लगाकर अपने सम्बोधन की शुरूआत कि संदीप सहगल ने अपने सम्बोधन मेें बीजेपी प्रत्याशी व सरकार पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी अपनी सरकार पर कठघरे में कर रहे है काशीपुर में विकास करने का दावा कर रहे जबकि पिछले 10 वर्षाे में शहर की दुर्गति कर दी है पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 श्री नारायण दत्त तिवारी ने काशीपुर को भारत के नक्शे पर एक पहचान दिलाई थी लेकिन भाजपा ने इसे कस्बा बता दिया।
उन्होने कहा कि मैे इस वार्ड में पढ़ा लिखा खेला कूदा हूं गीता भवन स्कूल से मैने अपनी पढ़ाई शुरू की यहां सब मेरे भाई, चाचा, ताऊ है जिन्होंने मुझे बचपन से देखा है उन्होंने प्रशासन को भी आडे हाथो लिया। इस दौरान वार्ड नं0 28 की कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी अंजना अरोरा भी उपस्थित रही। नगर क्षेत्र में धुआंधार जनसंपर्क कर मतदाताओं से आने वाली 23 जनवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग हर हाल में करने और कांग्रेस को वोट देने का आहवान किया।
इस अवसर पर मुशर्रफ हुसैन, जितेंद्र सरस्वत, विनोद जोशी, शिवम शर्मा, शिवम उपाध्याय, गौरव अरोड़ा जतिन गौतम गौरव प्रमोद विशेष योगेश सैनी सुमित सोनू विवेक राकेश भगत सचिन नाडिग एडवोकेट इरफान गुड्डू , विनोद होंडा, योगेश जोशी, प्रदीप जोशी, सुरेश शर्मा,ब्रह्म पाल , प्रदीप जोशी ,शुभम उपाध्याय , इन्दर सिंह एडवोकेट , सुभाष पाल , विजय यादव, अनिल शर्मा सलाहकार , अनिल मेहरोत्रा, अपूर्व मेहरोत्रा, गौतम मेहरोत्रा, मनोज अग्रवाल, सूर्य प्रताप सिंह, विवेक अरोरा सन्नी, विनय विश्नोई, अनुराग सारस्वत, रितेश वर्मा, अकुंर मेहरोत्रा आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *