भाजपा की त्रिमूर्ति उतरी मैदान में बाली की जीत हुई पक्की
उत्तराखण्ड
13 जनवरी 2025
भाजपा की त्रिमूर्ति उतरी मैदान में बाली की जीत हुई पक्की
काशीपुर। नगर निकाय चुनाव अपने पूरे यौवन पर आ गया है कहते है कि जिसे राम का साथ मिल जाये उसकी नैय्या पार होने से कोई नहीं रोक सकता। काशीपुर में निकाय चुनाव में काशीपुर के भीष्म पिताम्ह कहे जाने वाले श्री चीमा, श्रीमति उषा चौधरी के साथ दीपक बाली को जैसे ही राम मेहरोत्रा का साथ मिला तो पूरा चुनाव जैसे मानो दीपक बाली ने जीत लिया, अब नगर में नारे लगने लगे है राजतिलक की करो तैयारी आ रहे मेयर बाली।
अब भाजपा की त्रिमूर्ति मेयर प्रत्याशी दीपक बाली को लडाने के लिए चुनाव में उतर चुकी है त्रिमूर्ति के चुनाव मैदान में उतरने से विपक्षियों में खलबली सी मच गयी है। जिसका असर अब काशीपुर का निगम चुनाव में दिखने लगा है। विपक्षी दलों को छोड लोगों भाजपा में शामिल हो रहे है चारों ओर भाजपा के प्रति जनसैलाब उमड़ रहा है दीपक बाली का संकल्प है नगर निगम में भाजपा सरकार बनाकर मोदी जी की काशी की तरह काशीपुर की तस्वीर बदलनी है सरकार के साथ तालमेल बनाकर काशीपुर को स्वच्छ व सुन्दर बनाना, नगर में पर्यटन व धार्मिक स्थलों का सौन्दर्यकरण कराना जिससे नगर में पर्यटन को बढ़ावा मिले और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा हो, इस संकल्प का असर अभी से मतदाताओं में दिखने लगा है।