उत्तराखंड

भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने में सरकार नाकाम: अलका पाल

उत्तराखण्ड
25 सितम्बर 2025
भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने में सरकार नाकाम: अलका पाल
काशीपुर : वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं पीसीसी सदस्य अलका पाल ने कहा कि UKSSC पेपर लीक होने एवं देवभूमि के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ भाजपा सरकार की नाकामी है। वर्तमान भाजपा सरकार भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने में नाकाम रही है। पीसीसी सदस्य एवं उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अलका पाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान भ्रष्टाचारी सरकार घाेटोलो की सरकार है, जो उत्तराखंड के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करती है, पूरे प्रदेश में आज नकल माफिया सरकारी तंत्र का हावी है। कांग्रेस नेत्री अलका पाल ने कहा कि उत्तराखंड_ बिहार_ यूपी और मध्य प्रदेश जहां भी भाजपा की सरकार हैं, ऐसे कौन से कारण है कि वहां पेपर लीक कर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाता है। भर्ती प्रक्रिया में व्याप्त भ्रष्टाचार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है। कांग्रेस नेत्री अलका पाल ने तंज कसते हुए कहा उत्तराखंड में हाकम जैसे लोगों का तंत्र सरकार पर हावी है ।कांग्रेस उत्तराखंड के नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *