बाल सुंदरी मंदिर परिसर में पहुंचा तेंदुआ
उत्तराखण्ड
9 अप्रैल 2024
बाल सुंदरी मंदिर परिसर में पहुंचा तेंदुआ
रामनगर । बाल सुंदरी मंदिर परिसर के बाथरूम में एक घायल तेंदुआ पहुंचा तो हड़कंप मच गया। घायल तेंदुआ खुले बाथरूम के अंदर घुस गया। लोगों की भीड़ व पानी की बौछार के बीच वह जंगल की ओर चला गया।
रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज स्थित बाल सुंदरी मंदिर परिसर में सोमवार दोपहर तीन बजे के आसपास अचानक एक घायल तेंदुआ आ गया। इसबीच लोगों को देखते ही तेंदुआ बाथरूम में घुस गया। ऐसे में एक युवक ने साहस दिखाते हुए बाथरूम का दरवाजा बंद कर दिया। सूचना पर एसडीओ पूनम कैंथोला वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचीं। उन्होंने तेंदुए को सुरक्षित रेस्क्यू करने की कार्रवाई शुरू की। पूरा इलाका जंगल होने के कारण तेंदुए को रेस्क्यू नहीं किया जा सका और तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।