बाइक से नोटों से भरा बैग चोरी करने के आरोप में दो युवकों गिरफ्तार
उत्तराखण्ड
16 अगस्त 2024
बाइक से नोटों से भरा बैग चोरी करने के आरोप में दो युवकों गिरफ्तार
बाजपुर। पुलिस ने एक कंपनी कर्मचारी की बाइक से नोटों से भरा बैग चोरी करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
बुधवार को कोतवाली में एसपी अभय सिंह ने बताया कि बीते मंगलवार को पीपल वाली गली में गांव बेरिया दौलत निवासी एक कंपनी कर्मचारी डालचंद डिलीवरी के लिए गया था। उसने अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ी कर दी। इस दौरान बैग लेकर दो युवक फरार हो गए थे। बैग में 20 हजार नकदी और अन्य दस्तावेज थे।
सीसीटीवी की जांच के बाद दो युवकों को पकड़ कर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम शुभम और करन आलापुर बाजपुर निवासी बताया है। आरोपियों के कब्जे से 11800 रुपये और दस्तावेज बरामद हुए।


