बाइक टैक्सी संचालन के नाम पर फर्जीवाड़े का खुलासा
उत्तराखण्ड
5 मई 2025
बाइक टैक्सी संचालन के नाम पर फर्जीवाड़े का खुलासा
हल्द्वानी। नैनीताल के हल्द्वानी में बाइक टैक्सी संचालन के नाम पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. परिवहन विभाग और पुलिस ने काठगोदाम स्थित दुकान में छापेमारी कर गोदाम नुमा कमरे से 26 दोपहिया वाहन बरामद किया है. जिसमें 16 वाहनों का पंजीकरण ही नहीं था. इतना ही नहीं 2 स्कूटी और 8 बुलेट पर एक रजिस्टर्ड स्कूटी का नंबर लगाया गया था. इन सभी वाहनों का संचालन कमर्शियल रूप में किया जा रहा था. सभी दोपहिया वाहनों को काठगोदाम पुलिस ने जब्त कर लिया है. आरोपी का बाइक टैक्सी लाइसेंस भी निरस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
एआरटीओ प्रशासन बीके सिंह ने बताया कि सीएम पोर्टल पर बाइक टैक्सी संचालक को लेकर शिकायत मिली थी. जिसके बाद सूचना के आधार पर बाइक टैक्सी संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इस बीच किसी ने विभागीय अधिकारियों को जानकारी दी कि एक व्यक्ति फर्जी तरीके से बिना पंजीकरण और दूसरे वाहन के पंजीकरण नंबर पर कई बुलेट व स्कूटी चलवा रहा है. इसी कड़ी में एआरटीओ बीके सिंह और एआरटीओ प्रवर्तन जितेंद्र के नेतृत्व में टीम काठगोदाम पहुंची. जहां एक गोदाम में छापेमारी की तो वहां पर काफी संख्या में बाइक टैक्सी मिली.
इसके साथ ही वहां मिले अन्य वाहनों की जांच हुई तो मामला खुलता चला गया. एक ही नंबर की दो स्कूटी भी बरामद हुई. इसके अलावा पांच और स्कूटी मिली, जो संचालक के नाम पर पंजीकृत थी. इनके चेसिस नंबर देखे तो इसका रजिस्ट्रेशन नंबर मूल नंबर से अलग मिला. काठगोदाम के ठिकाने पर हुई कार्रवाई में 26 वाहन बरामद किए हुए. इसमें 5 स्कूटी, 1 बुलेट, 10 बुलेट (बाइक टैक्सी) बिना रजिस्ट्रेशन और बिना नंबर प्लेट के मिले. मौके पर पहुंची काठगोदाम पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया है.