Blog

बहन बेटियों के सम्मान में भाजपा है मैदान में से गूंजा पूरा नगर

उत्तराखंड
16 जनवरी 2025
बहन बेटियों के सम्मान में भाजपा है मैदान में से गूंजा पूरा नगर
काशीपुर । बहन बेटियों के सम्मान में भाजपा है मैदान में के नारे के तहत भारतीय जनता महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव दीप्ति रावत की अगुवाई में आज यहां हजारों महिलाओं ने भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली के साथ साथ भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में एक विशाल रैली निकालकर सिद्ध कर दिया कि काशीपुर की महिला शक्ति आत्म सुरक्षा आत्मसम्मान और काशीपुर के विकास के लिए 23 जनवरी को कमल का फूल खिलाने जा रही है।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भारतीय जनता महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव दीप्ति रावत ने कहा कि काशीपुर की महिलाओं के उत्साह को देखकर मैं गदगद हूं और सभी मतदाताओं के साथ-साथ महिला मतदाताओं से अपील करती हूं कि स्वच्छ सुंदर और स्वस्थ तथा सुरक्षित काशीपुर बनाने के लिए 23 जनवरी को कमल के फूल पर मोहर लगाकर भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली और पार्षद प्रत्याशियों को सफल बनाएं। विरोधी विकास के झूठे वादे करके मतदाताओं को मूर्ख बना रहे हैं इसलिए मतदाता उनके बहकावे में ना आए क्योंकि केंद्र और प्रदेश में सरकार भाजपा की है इसलिए विकसित काशीपुर बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।
दीप्ति रावत ने कहा कि काशीपुर में भाजपा की लहर चल रही है और दीपक बाली व भाजपा पार्षद प्रत्याशियों की जीत स्पष्ट नजर आ रही है इसलिए मतदाता विरोधी प्रत्याशियों को वोट देकर अपना वोट खराब करने से बचें और काशीपुर के आधुनिक भविष्य के लिए उसमें सहभागी बने। रैली किला बाजार से शुरू हुई और रामलीला मैदान पहुंचकर संपन्न हुई। मुख्य बाजार में जगह जगह रैली में शामिल महिलाओं पर पुष्प वर्षा कर जनता ने संदेश दे दिया की आधुनिक काशीपुर बनाने के लिए वह भाजपा के साथ है। धार्मिक गीतों और ढोल नगाड़ों की थाप पर रैली में चल रही महिलाएं और पुरुष कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बाजार में खरीदारी करने आए लोग भी झूमते नजर आए। रैली में भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती उर्वशी दत्त बाली पुत्री मुद्रा बाली सीमा चौहान राज दीपिका मधुर मंजू यादव महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष उमा जोशी पार्षद प्रत्याशी और महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष वैशाली गुप्ता आवास विकास मंडल अध्यक्ष बिना नेगी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विमला आर्य कविता यादव सपना संगीता लडड़ा मीनाक्षी भिंडर प्रमिला बक्शी शशि दत्ता शैली शर्मा पूजा लाड्डा उषा शर्मा संगीता राधा चौहान आकांक्षा ठाकुर प्रियंका अग्रवाल नेहा अग्रवाल प्रिया बिस्ट कल्पना राणा संतोष देवी लोंग श्री कलावती रामकली कमला डालाकोटी मुनिया मिथिलेश मालती शकुंतला सुधा शर्मा मुन्नी देवी नन्ही देवी कनक शर्मा के साथ-साथ विधायक त्रिलोक सिंह चीमा चक्रेश जैन रवि पाल गगन कंबोज राहुल पैगिया विनीत चौधरी जैकी मुकेश चावला अमिताभ सक्सेना एडवोकेट अमित सक्सेना एडवोकेट पवित्र शर्मा पूर्व पार्षद सर्वेश शर्मा पार्षद प्रत्याशी शमीम जहां नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक गोयल रजत सिद्धू चुनाव मीडिया प्रभारी अमित नारंग बिट्टू राणा उमेश कंबोज सूरज कंबोज मनीष चावला हर्ष बाली सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता साथ थे।।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *