बड़ी खबर – हरिद्वार: अर्द्धकुंभ स्नान की तिथियां घोषित, पहली बार होंगे चार शाही अमृत स्नान
उत्तराखण्ड
28 नवम्बर 2025
बड़ी खबर – हरिद्वार: अर्द्धकुंभ स्नान की तिथियां घोषित, पहली बार होंगे चार शाही अमृत स्नान
हरिद्वार। मुख्यमंत्री के साथ बैठक में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने हरिद्वार में 2027 के अर्द्धकुंभ मेले के 10 स्नान की तिथियां घोषित कर दी हैं। जनवरी से अप्रैल तक चलने वाले इस मेले में पहली बार साधु-संतों के साथ चार शाही अमृत स्नान होंगे, जो सदियों पुरानी परंपरा में ऐतिहासिक बदलाव लाएंगे।इस मौके पर कई संत आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडेय आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप भी मौजूद रहेगें
प्रमुख पर्व स्नान तिथियां
14 जनवरी 2027 मकर संक्रांति
6 फरवरी 2027 मौनी अमावस्या
11 फरवरी 2027 बसंत पंचमी
20 फरवरी 2027 माघ पूर्णिमा
शाही अमृत स्नान की तिथियां
6 मार्च 2027 महाशिवरात्रि (पहला अमृत स्नान)
8 मार्च 2027 सोमवती/फाल्गुन अमावस्या (दूसरा अमृत स्नान)
14 अप्रैल 2027 मेष संक्रांति/वैशाखी (तीसरा अमृत स्नान)
20 अप्रैल 2027 चैत्र पूर्णिमा
अन्य महत्वपूर्ण तिथियां
7 अप्रैल नव संवत्सर और 15 अप्रैल राम नवमी भी शामिल हैं।


