बड़ी खबर: चमोली – टीएचडीसी की साइट पर बड़ा हादसा, दो लोको ट्रेनों की आपस में टक्कर
उत्तराखण्ड
31 दिसम्बर 2025
बड़ी खबर: चमोली – टीएचडीसी की साइट पर बड़ा हादसा, दो लोको ट्रेनों की आपस में टक्कर
चमोली । उत्तराखंड में टीएचडीसी की साइट पर बड़ा हादसा हुआ है. जनपद चमोली के पीपलकोटी स्थित निर्माणाधीन टीएचडीसी जल विद्युत परियोजना की टीबीएम साइट (Tunnel Boring Machine) पर मंगलवार रात शिफ्ट चेंज के समय एक हादसा हुआ. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार टनल के भीतर मजदूरों को लाने-ले जाने वाली दो लोको ट्रेनों की आपस में टक्कर हो गई. इस हादसे में बड़ी संख्या में मजदूर घायल हो गए. जब ये हादसा हुआ तब टनल साइट पर 109 मजदूर थे. ये हादसा टीएचडीसी की निर्माणाधीन विष्णुगाड़-पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना के अंदर हुआ.
चमोली में टीएचडीसी की टनल में बड़ा हादसा: चमोली जिले के पीपलकोटी स्थित मायापुर हाट गांव में निर्माणाधीन टीएचडीसी जल विद्युत परियोजना की टीबीएम साइट पर एक बड़ा हादसा हो गया. टनल के भीतर मजदूरों को लाने-ले जाने वाली दो लोको ट्रेनों की आपस में टक्कर हो गई, जिससे कई मजदूर घायल हो गए. घायल मजदूरों का जिला अस्पताल गोपेश्वर और पीपलकोटी में उपचार चल रहा है.
लोको ट्रेनों की टक्कर से 88 मजदूर घायल: हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी गौरव कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचे. वहां भर्ती घायलों का हालचाल जाना तथा चिकित्सकों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए. जिलाधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 100 लोगों में से 88 लोगों के घायल होने की सूचना है. इनमें से 70 घायल मजदूरों का उपचार जिला अस्पताल गोपेश्वर में किया गया है. 66 लोगों को उपचार के बाद डिसचार्ज कर दिया गया है. 4 मजदूरों का जिनके फ्रैक्चर हुए हैं जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. 18 घायल मजदूरों का उपचार विवेकानंद अस्पताल पीपलकोटी में किया गया है. इन लोगों को भी इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. घायलों की स्थित ठीक है. 21 लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं.


