उत्तराखंड

फ्लाइंग ड्रीम फाउंडेशन द्वारा डांस एवं फैशन शो का आयोजन

उत्तराखण्ड
31 जनवरी 2023
फ्लाइंग ड्रीम फाउंडेशन द्वारा डांस एवं फैशन शो का आयोजन
काशीपुर। फ्लाइंग ड्रीम फाउंडेशन काशीपुर द्वारा डांस एवं फैशन शो का आयोजन बाजपुर रोड काशीपुर स्थित रिसोर्ट में किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि हेमचंद (असिस्टेंट डायरेक्टर, रेशम विभाग, हल्द्वानी) द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । उन्होंने फ्लाइंग ड्रीम फाऊंडेशन की स्थापना एवं प्रथम आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संस्था ने बहुत ही अच्छे कार्य का संकल्प लिया है। जिसके द्वारा असहाय बच्चों को शिक्षित करने के साथ-साथ महिलाओं को भी सशक्त किया जाएगा।

संस्था के संस्थापक मोहम्मद जुनेद (मैनेजिंग डायरेक्टर, 4 US कंसल्टेंट) एवं निशा शर्मा द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था के बारे में अवगत कराया गया की संस्था विद्यार्थियों को उत्तम शिक्षा एवं अनाथ बच्चों के शिक्षा एवं रोजगार परक शिक्षण के क्षेत्र में सामाजिक कार्य करेगी।
कार्यक्रम में नृत्य, फैशन शो, सुपर मॉम आदि अनेक आयोजनों में प्रतिभागियों ने अपनी कला का श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रतिभा दिखाई।

किड्स फैशन शो में नविका अग्रवाल, युगल नृत्य सब जूनियर में नविका और रूहानिका, जूनियर डांस में रिकी वर्मा, ग्रुप डांस में हिप हॉप स्टूडियो-काशीपुर, सुपर मॉम में हेमा, सब जूनियर डांस में नविका अग्रवाल, मॉडलिंग में आकांक्षा चौहान, सीनियर डांस सोलो में अमरीक एवं मॉडलिंग में पीयूष शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।आयोजन में जगमोहन सिंह बंटी के भांगड़ा नृत्य एवं सुभाष चंद्र बोस विद्यालय के छात्रों के प्रदर्शन को बहुत सराहा गया।

निर्णायक मंडल में हेमचंद्र , रिचा गुप्ता (एथलीट), अर्चना खन्ना, प्रगति गुप्ता जी एवं शांतनु जी द्वारा प्रतिभागियों को उनकी कला प्रदर्शन की अनुरूप प्रथम द्वितीय तृतीय श्रेणी में वर्गीकृत करते हुए पुरस्कार हेतु चुना गया एवं उनका उत्साहवर्धन किया गया।

विशिष्ट अतिथियों में काशीपुर क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन के अध्यक्ष सर्वेश बंसल, उपाध्यक्ष वीरेंद्र गर्ग एवं संस्था की महिला विंग अध्यक्ष अर्चना लोहानी, पूनम मंझारिया, राधा चौहान तथा मनजीत सिंह, जगमोहन सिंह बंटी, विनीता पाठक, नितिन आहूजा, रुचि आहूजा शामिल रहे।
संस्था के पदाधिकारी वसीम अहमद, सिराज सैफी, सैयद निशा, निशा शर्मा, गुरजीत सिंह, आकाश, मोईन अली, खुशी सैफी, मनोज शर्मा समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *