फैक्ट्री के लिए निकली लड़की लापता
उत्तराखण्ड
15 अप्रैल 2024
फैक्ट्री के लिए निकली लड़की लापता
काशीपुर । नगर निवासी एक युवती घर से फैक्ट्री के लिये निकली जो वापस नहीं आयी। जिसकी सूचना उसके पिता पप्पू सिंह निवासी ग्राम खरमासा निवासी काशीपुर ने बताया कि उन्होेने प्रार्थना पत्र ने उन्होेंने बताया कि उसकी पुत्री लक्ष्मी , उम्र 21 वर्ष, 13.4.2024 को करीब 7 बजे सुबह घर से शिवांगी फैक्ट्री के लिये निकली थी जो अभी तक घर वापस नहीं आयी है जिसकी तलाश परिवार ने आस-पास व समस्त रिश्तेदारों में की परन्तु कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर गुमशुदा की तलाश शुरू कर दी है
UK Vaarta के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े और पढ़ते रहे https://chat.whatsapp.com/HGxHUe3rLNFHsyX2y0ur6k