फिर मंहगी हुई बिजली- जुलाई महीने में बढ़ा आएगा बिजली का बिल
उत्तराखण्ड
1 जून 2024
फिर मंहगी हुई बिजली- जुलाई महीने में बढ़ा आएगा बिजली का बिल
देहरादून। प्रदेश में जुलाई माह में बिजली का बिल महंगा आएगा। फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट (एफपीपीसीए) के तहत उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने उपभोक्ताओं से 14 करोड़ 21 लाख रुपये वसूली की अनुमति दे दी है। दरअसल, केंद्र के नियमों के तहत अब यूपीसीएल निर्धारित मूल्य के सापेक्ष जिस दर पर बिजली खरीदता है, उसकी वसूली उपभोक्ताओं से की जाती है। यूपीसीएल ने नियामक आयोग में एक याचिका दायर की थी, जिसमें बताया था कि दिसंबर, जनवरी और फरवरी की तिमाही में यूपीसीएल ने जो बिजली खरीदी है, उसका 14 करोड़ 21 लाख रुपये बकाया है।
यूपीसीएल ने आयोग से इस रकम की वसूली की मांग की थी। आयोग अध्यक्ष एमएल प्रसाद ने एफपीपीसीए नियमों के तहत इस रकम को जुलाई माह के बिल में वसूली करने की अनुमति दे दी है। साथ ही ये भी निर्देश दिए कि इसका रिकॉर्ड अलग से मेंटेंन रखा जाए। इस रकम के हिसाब से प्रति उपभोक्ता जुलाई के बिल में चार पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी हो जाएगी। इसमें बिजली कनेक्शन के फिक्स्ड चार्ज से लेकर प्रति यूनिट तक में इजाफा किया गया है। इस तरह बिजली की घरेलू दर अब प्रति यूनिट न्यूनतम 3.44 रुपये से लेकर 7.39 रुपये तक हो गई है।
उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि यहां जरूरत न हो वहां के बिजली के स्विच ऑफ रखे, बिजली का प्रयोग जरूरत के हिसाब से करें, प्रदेश हित में वे बिजली बचाएं।