फिर खुला रेलवे ओवरब्रिज अभी भी काम अधूरा
उत्तराखण्ड
25 अप्रेल 2024
फिर खुला रेलवे ओवरब्रिज अभी भी काम अधूरा
काशीपुर। महाराणा प्रताप चौक पर बहुप्रतीक्षित निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज सात वर्षों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार काशीपुर की जनता के लिए आज प्रातः से दोपहिया, तीन पहिया और कारों के लिए खोल दिया गया। अभी भी केवल बाइक और तीन पहिया वाहनों को जाने की अनुमति दी गई है।
रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर बने आरओबी 24 से 36 घंटे चली लोड टेस्टिंग की गयी प्रक्रिया पूरी की गयी जिसमें लोड खड़ा करके हर घंटे पुल की स्थिति को देखा गया।
वहीं अभी आरओबी पर कई काम होने बाकी देखे जा सकते है यातायात पट्टी, साइन बोर्ड आदि का काम भरी अभी पूरा नहीं हुआ और आरओबी फिर से यातायात शुरू करा दिया है।