उत्तराखंड

प्रधानाचार्य ने लगाया कॉलेज प्रबंधन पर उनके साथ मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप

उत्तराखण्ड
30 नवम्बर 2023
प्रधानाचार्य ने लगाया कॉलेज प्रबंधन पर उनके साथ मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप
काशीपुर। नगर के जीबी पंत इंटर कालेज के प्रधानाचार्य ने कॉलेज प्रबंधन पर उनके साथ मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने व सोने की चेन लूटने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पं. गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक पुत्र राज बहादुर शर्मा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 28.11.2023 को वह अपने कार्यालय में बैठे थे, तभी उनके पास नीरज आत्रेय का फोन आया यह कालेज तेरे बाप का नहीं है, तुझे डंडे मार कर कार्यालय से बाहर कर दूँगा तथा टिनशेड में बैठा दूँगा, अभी थोडी देर में दीपिका गुड़िया आयेगी और वह तुझे ठीक करेगी उक्त बात की रिकार्डिंग उनके पास है। कौशिक ने बताया कि लगभग 11.33 बजे दीपिका गुड़िया आत्रेय, मुकेश कुमार शर्मा, नरेन्द्र कुमार शर्मा, माधो सिंह व दो अन्य व्यक्तियों के साथ उनके कार्यालय में आ गये, इनके हाथों में डंडे व तमन्चे थे। दीपिका गुडिया आत्रेय ने उनकी तरफ इशारा करते हुए कहा कि यही प्रधानाचार्य है, तभी सभी लोगों ने मिल कर मुझे अभद्र गालियां देते हुए उनके साथ मारपीट कर दी। इस हमले की वारदात कॉलेज के सीसीटीवी कैमरे में भी रिकार्ड है। जाते-जाते दीपिका गुड़िया ने मुझे धमकी दी कि यदि तू हमें प्रत्येक माह 5 लाख रुपये नहीं देगा तो हम तुझे कालेज में कार्य नहीं करने देंगे एवं तुझे व तेरे परिवार को जान से मरवा देंगे। यह लोग हमला करते समय उनके गले में पहनी हुई मेरी सोने की चौन भी छीन कर ले गये।
कौशिक ने कहा कि उन्हें नीरज आत्रेय, दीपिका गुड़िया आत्रेय तथा इनके गुण्डों से अपनी व अपने परिवार की जानमाल का खतरा है। उन्होंने पुलिस से अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *