उत्तराखंड

प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम) योजना का शुभारम्भ

उत्तराखण्ड
18 सितम्बर 2025
प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम) योजना का शुभारम्भ
रूद्रपुर। प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम) योजना राज्य स्तरीय कार्यशाला विकास भवन सभागार में आयोजित हुई। कार्यशाला का जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया व मुख्य अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष लघु सिंचाई बीके तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया।
कार्यशाला में सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री भदौरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान योजना का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण की रक्षा करना, किसानो की डीजल पर निर्भरता को कम करना व कार्बन उत्सर्जन को घटाने के साथ ही सिंचाई खर्च में कमी लाना और किसानों को उर्जा के क्षेत्र में आत्म निर्भर बनाना है।
कार्यशाला में German Cooperation-GIZ द्वारा काश्तकारों को पी०एम० कुसुम के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया व काश्तकारों द्वारा उठायें गये प्रश्नों एवं शंकाओं का निवारण किया गया, वर्तमान में जनपद ऊधमसिंहनगर अन्तर्गत विभिन्न विकास खण्डों में 796 काश्तकारों को योजना से लाभान्वित किया गया है। कार्यशाला के उपरान्त अन्य काश्तकारों द्वारा भी पी०एम० कुसुम योजना का लाभ लिये जाने हेतु अवगत कराया गया है कि योजना में 50 प्रतिशत केन्द्र 30 प्रतिशत राज्य एवं 20 प्रतिशत कृषक अंश का प्राविधान रखा गया है। जिलाधिकारी श्री भदौरिया द्वारा सोलर प्रदर्शनी एवं सोलर मॉडल का अवलोकन किया गया व मुख्य अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष लघु सिंचाई विभाग उत्तराखण्ड देहरादून, अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई ऊधमसिंहनगर द्वारा भी कृषक बन्धुओं से बढ़-चढ़ कर पी०एम० कुसुम योजना का लाभ लिये जाने हेतु आग्रह किया गया। किसानों द्वारा भी अपने अनुभव साझा किये गये।
कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, पद्मश्री सम्मान प्राप्त किसान डॉ0 प्रेम चन्द्र शर्मा, समस्त अधीक्षण अभियन्ताओं, अधिशासी अभियन्ताओं, अन्य विभागीय अभियन्ताओं/कार्मिकों एवं विभिन्न जनपदों के काश्तकारों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *