प्रदेश भाजपा संगठन के दायित्वधारी वैश्य समाज की विभूतियों का सम्मान करेगी श्री अग्रवाल सभा
उत्तराखण्ड
27 दिसम्बर 2025
प्रदेश भाजपा संगठन के दायित्वधारी वैश्य समाज की विभूतियों का सम्मान करेगी श्री अग्रवाल सभा
काशीपुर। उत्तराखंड प्रदेश भाजपा के पूर्व कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता के रामनगर रोड स्थित आवास पर श्री अग्रवाल सभा के तत्वावधान में आयोजित बैठक में प्रदेश भाजपा संगठन के दायित्वधारी वैश्य समाज की विभूतियों समेत प्रतिष्ठित व्यवसाईयों को सम्मानित करने का निर्णय श्री अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों द्वारा लिया गया। बैठक की अध्यक्षता आशीष गुप्ता ने की।
वहीं, श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि सम्मान समारोह कार्यक्रम रविवार, 28 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से बाजपुर रोड स्थित होटल गौतमी हाइट्स में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश भाजपा दायित्वधारी उपाध्यक्ष अनिल गोयल, प्रदेश महामंत्री तरुण बंसल, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल तथा उत्तराखंड राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष (निर्वाचित) सचिन गोयल समेत गणमान्यों को श्री अग्रवाल सभा सम्मानित करेगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस वृहद सम्मान समारोह में रामनगर अग्रवाल सभा, जसपुर अग्रवाल सभा, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन (आईवीएफ), भारतीय वैश्य महासंघ, कुमायूं वैश्य महासभा के साथ ही श्री अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों समेत बड़ी संख्या में वैश्य बन्धु उपस्थित रहेंगे।
उधर अग्रवाल सभा मंत्री अभिषेक गोयल ने बताया कि प्रदेश भाजपा द्वारा वैश्य समाज की विभूतियों को संगठन में दायित्व दिया जाना वैश्य समाज के लिए गौरव की बात है। साथ ही उन्होंने कहा कि सम्मान समारोह उपरांत जलपान भोजन की भी व्यवस्था की गई है। इस दौरान श्री अग्रवाल सभा के उपाध्यक्ष कपिल अग्रवाल, मंत्री अभिषेक गोयल, उपमंत्री अविरल सिंघल, कोषाध्यक्ष अंकित अग्रवाल व एडवोकेट सनत पैगिया आदि मौजूद रहे।

