उत्तराखंड

पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक आयोजित

उत्तराखण्ड
20 अप्रैल 2024
पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक आयोजित
काशीपुर। पेंशनर्स एसोसिएशन की आज स्टेशन परिसर स्थित मजदूर यूनियन के कार्यालय में हुई बैठक में पेंशनर्स एसोसिएशन के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवम भारत पेंसनर्स समाज नई दिल्ली के सयुक्त महामंत्री अमिय रमण ने बताया कि कर्मचारी के सेवानिवर्ती के बाद उसकी पेंशन से कामूटेशन की कटौती 15 वर्ष तक होती है जो कि गलत है इस मुद्दे को भारत पेंशनर्स समाज राष्ट्रीय स्तर की मीटिंगों में कई बार उठा चुका है जबकि केंद्र सरकार कर्मचारी की पेंशन से इसकी वसूली मात्र 12 साल में ही कर लेती है जो कि सरासर ग़लत है भारत पेंशनर्स समाज ने इस मामले को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की हाई कोर्ट ने उनकी मांग को जायज ठहराते हुए तत्काल प्रभाव से 12 वर्ष के बाद की जाने वाली कटौती पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाए जाने के निर्देश केंद्र सरकार को दिए अमिय रमण जी ने इसे पेंशनर्स एसोसिएशन की बड़ी जीत बताते हुए सभी पेंशनर्स को बधाई दी। इसके अलावा अन्य बहुत सी जानकारी दी गई इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे रेलवे मजदूर यूनियन के पूर्व अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर पेंशनर्स एसोसिएशन के सेक्रेट्री एस एस सिन्हा, ट्रेजरार राजीव पाल, संजय राय, ए के मिस्रा,राजकुमार सिंह, के के शर्मा, कृष्ण पाल सिंह, एम वाई सिद्दीकी आदि मौजूद थे। इस मौके पर पूर्व सी एस राजकुमार सिंह का जन्मदिन भी मनाया गया सुरेश शर्मा ने केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अमय रमण जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *