Blog

पूरे प्रदेश में 22 जनवरी तक सांस्कृतिक उत्सव मनाने का निर्णय

उत्तराखण्ड
9 जनवरी 2024
पूरे प्रदेश में 22 जनवरी तक सांस्कृतिक उत्सव मनाने का निर्णय
देहरादून। उत्तराखंड सरकार की ओर से राज्य के समृद्ध लोक सांस्कृतिक के प्रतीक उत्तरायणी तिथि 14 जनवरी से अध्योध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तिथि 22 जनवरी तक पूरे प्रदेश में सांस्कृतिक उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है।

सचिव हरिचन्द्र सेमवाल सचिव की ओर से आयुक्त गढ़वाल कुमाऊं, पौड़ी, नैनीताल के साथ समस्त जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है। जिसमें कहा गया है कि उत्तरायणी पर्व 14 जनवरी से लेकर 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यकम तक पूरे प्रदेशभर में सांस्कृतिक उत्सव मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। सांस्कृतिक उत्सव में विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक संगठनों और जन सहभागिता सुनिश्चित कराना है।

इसी के तहत जनपद/विकास खण्ड स्तर पर समितियों का गठन करते हुए धार्मिक स्थलों पर जनमानस की सहभागिता से कलश यात्रा एवं झांकियों का आयोजन किया जाए। जिसमें महिला मंगल दल, युवक मंगल दल एवं स्वयं सहायता समूहों की सहभागिता सुनिश्चित की जाये।

प्रदेश के सभी मठ/मंदिर, देवालयों, समस्त नदी किनारे स्थित स्नान घाटों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाय। सभी नगरीय निकायों, जिला पंचायतों, विकासखण्डों ग्राम पंचायतों सहित सामाजिक संगठनों, स्वयं सहायता समूहों, महिला मंगल दलों, युवक मंगल दलों व विद्यालयों/महाविद्यालयों की ओर से प्रतिभाग और जनसहभागिता सुनिश्चित की जाए।

प्रदेश के प्रमुख मन्दिरों, देवालयों व घाटों पर जनसहभागिता से दीपोत्सव और आरती का आयोजन के साथ मन्दिरों, देवालयों और धार्मिक स्थलों पर रामचरितमानस पाठ, भजन-कीर्तन कार्यक्रम आयोजित कराने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *