पूरा नगर दिनभर होली के रंगों में डूबा रहा
उत्तराखण्ड
26 मार्च 2024
पूरा नगर दिनभर होली के रंगों में डूबा रहा
काशीपुर। नगर में होली का पर्व बढ़ी धूमधाम से मनाया गया। जगह-जगह लोगों एक दूसरे का गुलाल लगाते दिखे। दोपहर तक पूरा नगर होली के रंगों में डूबा रहा है। इस मौके पर पुलिस प्रशासन भी किसी भी अप्रिय घना न हो इसके लिए पूरी तरह मुस्तैद दिखा। शाम को रंगों के पर्व होली के अवसर पर काशीपुर में आज भारत विकास परिषद की तरफ से रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान में पारिवारिक होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान एक भजन संध्या का भी आयोजन किया गया, जिसमें पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के बरेली से आए राम श्याम बंधुओ ने भजन गाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसी के साथ-साथ काशीपुर की युवा भजन गायिका निशा अरोरा ने भी भजनों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति कराई। श्री अग्रवाल सभा, भारतीय जनता पार्टी, कुमाऊं वैश्य महासभा, संस्कार भारती, श्री खत्री सभा, श्री पंजाबी सभा, आर्य समाज काशीपुर, महानगर कांग्रेस कमेटी काशीपुर, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, समस्त वाल्मीकि समाज, भगवान महावीर आदर्श सेवा सदन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, प्रजापति समाज, श्री कायस्थ सभा काशीपुर, बिश्नोई सभा काशीपुर, पाल महासभा, आदि राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों की तरफ से स्टॉल लगाए गए थे। इस दौरान भारत विकास परिषद के सचिव ने बताया कि मेले के दौरान बच्चों के लिए बहुत से झूले लगाए गए थे। बड़ी संख्या में रामलीला ग्राउंड में पहुंच लोगों ने मेले का आनन्द लिया।