पीएनजी डिग्री कालेज में लगे छात्र-छात्राओं के लिए दो दिवसीय बूट कैंप का समापन
उत्तराखण्ड
29 दिसम्बर 2023
पीएनजी डिग्री कालेज में लगे छात्र-छात्राओं के लिए दो दिवसीय बूट कैंप का समापन
रामनगर। उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड सरकार एंव भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के सहयोग से आज दिनांक 29 दिसम्बर 2023 को स्थानीय पीएनजी डिग्री कालेज रामनगर में स्थापित देवभूमि उद्यमिता विकास केन्द्र में छात्र-छात्राओं के लिए दो दिवसीय बूट कैंप का समापन हो गया। नोडज आफिसर ने विज्ञाप्ति जारी कर बताया कि कार्यक्रम में लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के बाद समापन सत्र में 25 प्रतिभागियों ने अपना बिजनेस मॉडल प्रस्तुत किया जिसे भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान से आये डा. मुकुल बेदी ने मुल्यांकित किया। तत्पश्चात चार्टर्ड एकाउटेंट दिविजय सिंह ने उद्यमिता विकास और प्रोत्साहन के लिए जरूरी सरकारी एवं बाहरी आर्थिक स्र्रोतो के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्राचार्य प्रो0 एम0सी0 पाण्डे ने भावी उद्यमी छात्रा-छात्राओं को उद्यमिता हेतु प्रोत्साहित किया। इस बूट कैंप का आयोजन देवभूमि उद्यमिता केन्द्र रामनगर के नोडल आफिसर डा0 अनुराग श्रीवास्तव तथा सदस्य प्रकाश सिंह बिष्ट के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम से डा0 अल्का, डा0 शिप्रा पन्त, डा0 ममता, डा0 दीपक खाती, डा0 सुरेश चन्द्र, हेम भट्ट आदि लोग उपस्थित रहे।