पर्वतीय पत्रकार महासंघ की नगर इकाई का गठन सलीम अध्यक्ष, डूंगर महामंत्री बने
उत्तराखण्ड
22 फरवरी 2025
पर्वतीय पत्रकार महासंघ की नगर इकाई का गठन सलीम अध्यक्ष, डूंगर महामंत्री बने
रामनगर। रामनगर में पर्वतीय पत्रकार महासंघ की नगर इकाई का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से सलीम अहमद साहिल को नगर अध्यक्ष और डूंगर सिंह कंवाल को नगर महामंत्री चुना गया। यह बैठक रामनगर के एक प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट में आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश संरक्षक अनिल अग्रवाल श्खुलासाश् ने की, जबकि संचालन प्रदेश महामंत्री उधम सिंह राठौर ने किया। बैठक में महासंघ के विस्तार, पत्रकारों की सुरक्षा और उनके हितों से जुड़े मुद्दों पर गहन चर्चा हुई।
प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक के मार्गदर्शन में आयोजित इस बैठक में संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक के दौरान नगर कार्यकारिणी का गठन करते हुए विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां की गईं। इनमें सलीम अहमद साहिल को नगर अध्यक्ष, डूंगर सिंह कंवाल को नगर महामंत्री, सुब्रत विश्वास को उपाध्यक्ष, सलीम अहमद को सचिव, सुरेंद्र सैनी को संगठन मंत्री और अंकित गर्ग को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
बैठक में प्रदेश प्रचार मंत्री रोशनी पांडे सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी और स्थानीय पत्रकार उपस्थित रहे। इस मौके पर नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी गईं और संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने की अपील की गई। पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है, लेकिन वर्तमान समय में पत्रकारों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इन्हीं समस्याओं के समाधान के लिए महासंघ को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया।
नवनियुक्त नगर अध्यक्ष सलीम अहमद साहिल ने कहा कि महासंघ का गठन केवल एक संगठनात्मक प्रक्रिया नहीं, बल्कि पत्रकारों के हक और सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारों पर बढ़ते दबाव, उनके अधिकारों के हनन और कई जगहों पर हो रहे उत्पीड़न को देखते हुए संगठन को और अधिक मजबूत किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि महासंघ हर पत्रकार की आवाज बनेगा और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हर स्तर पर प्रयास करेगा। उनका उद्देश्य न केवल पत्रकारों को एकजुट करना है, बल्कि उन्हें एक ऐसा मंच उपलब्ध कराना भी है, जहां वे निडर होकर अपनी बात रख सकें और उनके अधिकारों की रक्षा की जा सके।
सलीम अहमद साहिल ने आगे कहा कि पत्रकारिता की सच्चाई को बरकरार रखने के लिए जरूरी है कि पत्रकार स्वतंत्र रूप से काम कर सकें और उन्हें किसी भी प्रकार की धमकी या दबाव का सामना न करना पड़े। महासंघ इस दिशा में पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम करेगा। यदि किसी भी पत्रकार के साथ अन्याय होता है तो संगठन उसे न्याय दिलाने के लिए पूरी ताकत के साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में महासंघ के माध्यम से पत्रकारों के लिए सुरक्षा और कानूनी सहायता से जुड़े कई अहम कदम उठाए जाएंगे।
नगर महामंत्री डूंगर सिंह कंवाल ने भी महासंघ को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि संगठन पत्रकारों के लिए एक मजबूत ढाल की तरह कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि महासंघ पत्रकारों के हितों की रक्षा के साथ-साथ उनके लिए प्रशिक्षण और विकास के अवसर भी उपलब्ध कराएगा, जिससे वे अपने कार्य को और अधिक प्रभावी ढंग से कर सकें।
इस बैठक में महासंघ की भविष्य की योजनाओं और गतिविधियों पर भी चर्चा की गई। संगठन के पदाधिकारियों ने पत्रकारों की सुरक्षा, उनके अधिकारों की रक्षा और उनकी कार्यशैली को और अधिक मजबूत बनाने के लिए विभिन्न सुझाव प्रस्तुत किए। सभी ने एकमत होकर निर्णय लिया कि महासंघ पत्रकारों के साथ होने वाले किसी भी अन्याय के खिलाफ मजबूती से खड़ा रहेगा और जरूरत पड़ने पर कानूनी सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी।
बैठक के अंत में प्रदेश संरक्षक अनिल अग्रवाल श्खुलासाश् और प्रदेश महामंत्री उधम सिंह राठौर ने महासंघ के सभी नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि संगठन पत्रकारिता के मूल्यों को बनाए रखने के साथ-साथ पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा।