परिवहन विभाग में वीआईपी नम्बरों की निलामी कल से
उत्तराखण्ड
9 फरवरी 2025
परिवहन विभाग में वीआईपी नम्बरों की निलामी कल से
रुद्रपुर। आम बोलचाल की भाषा में वीआईपी नंबर कहे जाने वाले वाहनों के फैंसी नंबरों के शौकीन अपनी मुराद पूरी कर सकते हैं। सोमवार से परिवहन विभाग की ओर से फैंसी नंबरों की ऑनलाइन नीलामी होगी। 0001 से 0009 और 786 नंबर की एक लाख से बोली शुरू होगी।
परिवहन विभाग के फैंसी नंबर के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होता है। इसके लिए वेबसाइट पर सार्वजनिक उपयोगकर्ता के तौर पर रजिस्ट्रेशन किया जाता है। वाहन स्वामी वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाकर लॉग इन कर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) चुनकर उपलब्ध फैंसी नंबरों में से अपना पसंदीदा नंबर चुन सकते हैं।
पंजीकरण शुल्क और फैंसी नंबर का आरक्षित मूल्य जमा करने के बाद आवंटनपत्र मिलता है। आवंटनपत्र के जरिए संबंधित आरटीओ, एआरटीओ कार्यालय में वाहन पंजीकृत करा सकते हैं।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन चक्रपाणि मिश्र ने बताया कि 0001 से 0009 और 786 नंबर की बोली एक लाख रुपये से शुरू होगी। 7777, 1111 सिरीज के नंबरों की बोली न्यूनतम 25,000 रुपये से शुरू होगी। नीलामी के लिए https://fancy.parivahan.gov.in पद आवेदन किया जा सकता है