उत्तराखंड

परिवहन निगम ने कोहरे के कारण होने वाले हादसों से बचने के लिए तैयारियां पूरी

उत्तराखण्ड
4 दिसम्बर 2025
परिवहन निगम ने कोहरे के कारण होने वाले हादसों से बचने के लिए तैयारियां पूरी
हल्द्वानी। उत्तराखंड परिवहन निगम ने कोहरे के कारण होने वाले हादसों से बचने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। कुमाऊं मंडल की सभी बसों के लिए 200 फॉग लाइटें और 150 ऑलवेदर लाइट काठगोदाम वर्कशॉप में पहुंच चुकी हैं। इसमें से 68 लाइटों को डिपों में दे दिया गया है। साथ ही बसों में रेडियम भी लगवाए जा रहे हैं। इससे बसों की गति पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
मंडल तकनीकी प्रबंधक टीकाराम ने बताया कि ठंड के मौसम में कोहरे का प्रभाव अधिक रहता है। कोहरे के दौरान सुरक्षित और संरक्षित संचालन में फॉग लाइट व ऑलवेदर लाइटों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। साथ ही बसों में लगे रेडियम से कोहरे में आने जाने वाली गाड़ियों को देखने में आसानी होगी। इससे सड़क दुर्घटना के होने की आशंका कम रहेंगी। उन्होंने बताया कि मंडल के सभी नौ डिपों से सूची मंगवाई गई है। इसमें काठगोदाम से 10, हल्द्वानी 10, भवाली 10, रानीखेत सात, बागेश्वर आठ, अल्मोड़ा चार, रुद्रपुर छह, रामनगर आठ और काशीपुर डिपो से पांच लाइटों की मांग की गई हैं। बताया कि मांग के हिसाब से सभी डिपों को लाइटें दी जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *