पंचायत चुनाव में बाजपुर क्षेत्र से एक सराहनीय और प्रेरणादायक तस्वीर
उत्तराखण्ड
24 जुलाई 2025
पंचायत चुनाव में बाजपुर क्षेत्र से एक सराहनीय और प्रेरणादायक तस्वीर
बाजपुर। जहां एक ओर पंचायत चुनाव के पहले चरण में उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से तनाव, विवाद और आरोप-प्रत्यारोप की खबरें आ रही हैं, वहीं उधम सिंह नगर जनपद के बाजपुर क्षेत्र से एक सराहनीय और प्रेरणादायक तस्वीर सामने आई है।
बाजपुर थाना क्षेत्र के महेशपुरा इलाके के पोलिंग बूथ पर प्रत्याशियों ने आपसी सहयोग की मिसाल पेश करते हुए मतदाताओं के लिए टेंट और कूलर की विशेष व्यवस्था करवाई। तेज धूप और उमस भरे मौसम को देखते हुए यह व्यवस्था मतदाताओं को राहत देने के उद्देश्य से की गई, जिससे मतदान के दौरान कोई असुविधा न हो।
इस सौहार्दपूर्ण पहल को देख न सिर्फ मतदाता प्रसन्न हुए, बल्कि मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी इस सकारात्मक प्रयास की सराहना करते नजर आए। अधिकारियों ने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न कराने के लिए ऐसी पहलें बेहद आवश्यक हैं।
इस अनोखी पहल से जहां मतदाताओं को राहत मिली, वहीं यह संदेश भी गया कि लोकतंत्र में प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ सहयोग और सद्भाव भी महत्वपूर्ण है।
स्थानीय लोगों ने भी इस प्रयास की खुलकर तारीफ की और उम्मीद जताई कि राज्य के अन्य हिस्सों में भी ऐसे उदाहरण देखने को मिलेंगे।