नैनीताल में 23 से 25 दिसंबर तक विंटर कार्निवाल का आयोजन
उत्तराखण्ड
15 दिसम्बर 2025
नैनीताल में 23 से 25 दिसंबर तक विंटर कार्निवाल का आयोजन
नैनीताल। नैनीताल में इस वर्ष विंटर कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है जो 23 से 25 दिसंबर तक चलेगा। इसको लेकर पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसमें स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ बॉलीवुड के कई मशहूर गायक और नामी बैंड की ओर से परफॉर्म करने की उम्मीद है।
नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने 23 दिसंबर से कार्निवल शुरू करने का प्रस्ताव रखा था जिस पर अंतिम मुहर लग चुकी है। इसके लिए 22 दिसंबर से ही मॉलरोड को बिजली की मालाओं से सजाया जाएगा। तीन दिन चलने वाले विंटर कार्निवाल में लाइव परफॉर्मेंस, डांस शो और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि विंटर कार्निवाल जैसे आयोजन पर्यटकों को आकर्षित कर पर्यटन को नए आयाम देते हैं। यह आयोजन नैनीताल के लिए पर्यटन की संजीवनी साबित होगा। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। जिला पर्यटन अधिकारी के अनुसार 23 से कार्निवाल की शुरूआत होगी। गायक्र, बैंड व कलाकारों को लेकर चर्चा की जा रही है।


