उत्तराखंड

निर्माणाधीन आरओबी का निर्माण शुरू, पड़ी स्लैब

उत्तराखण्ड
3 फरवरी 2024
निर्माणाधीन आरओबी का निर्माण शुरू, पड़ी स्लैब
काशीपुर। नगर को आखिरकार लम्बे इंतजार के बाद एक अच्छी खबर आयी अब शहरवासियों को बाजपुर रोड पर निर्माणाधीन आरओबी के लिए दो-तीन महीने का ही इंतजार करना पड़ेगा। शहरवासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए 2016 में बाजपुर रोड रोडवेज बस स्टेशन के पास आरओबी का निर्माण शुरू कराया गया था। निर्माण कार्य करीब छह साल तक विभिन्न कारणों के चलते प्रभावित रहा। प्रशासन ने 13 दिसंबर 2023 को कार्यदायी संस्था को कार्य पूरा करने के लिए 120 दिन का समय दिया था। शुक्रवार सुबह से रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर अंतिम स्लैब लिंटर डालने का कार्य रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (कार्य) अखिलेश कुमार व सीनियर सेक्शन इंजीनियर (पीडब्ल्यू) एसके सुमन की देखरेख में शुरू कर दिया है, जो देर रात तक पूरा हुआ।

संस्था के अजय शर्मा ने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर लोहे के स्ट्रक्चर पर 63 गुणा 14 मीटर का स्लैब लिंटर डालने के लिए 11.50 से एक बजे तक रेलवे से ब्लॉक लिया गया। स्लैब लिंटर डालने के लिए करीब 22 डंपर कंकरीट मटेरियल की जरूरत है, जिसे रुद्रपुर स्थित नवको प्राइवेट लिमिटेड से मंगाया गया है। शर्मा ने बताया कि अब स्लैब लिंटर डालने के बाद 28 दिन इसके सूखने में लगेंगे। इस दौरान इसका रंगरोगन होगा और मार्च के अंतिम सप्ताह तक काम पूरा हो जाएगा।
एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने स्लैब डालने के कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। संस्था के अजय शर्मा ने बताया कि मार्च तक काम पूरा होने के बाद इसे एनएच के हैंडओवर करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। एसडीएम ने बताया कि प्रयास रहेगा कि अप्रैल के मध्य तक आरओबी आमजन के लिए खोल दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *