उत्तराखंड

निकाय चुनाव में व्यापार मंडल ने दिया दीपक बाली को अपना समर्थन

उत्तराखण्ड
19 जनवरी 2025
निकाय चुनाव में व्यापार मंडल ने दिया दीपक बाली को अपना समर्थन
काशीपुर। काशीपुर व्यापार मंडल ने भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली को अपना पूर्ण समर्थन दे दिया है।

आपको बता दें कि व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी ने अपनी पूरी टीम के साथ भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली को अपना पूर्ण समर्थन दे दिया है। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में प्रभात साहनी ने कहा कि नगर को एक युवा, कर्मठ और ओजस्वी मेयर की जरूरत है जो व्यापारियों के साथ-साथ सभी नागरिकों की समस्यायें दूर करने में सक्षम हो। दीपक बाली के रूप में हमें एक ऐसा प्रत्याशी मिल गया है। इसलिए व्यापार मंडल ने दीपक बाली को अपना पूर्ण समर्थन देने का निर्णय लिया है।

इस दौरान व्यापारी नेता अश्वनी छाबड़ा ने कहा कि 25 साल पहले जब शहर में कांग्रेस का शासन था तब गुंडो द्वारा व्यापारियों से अवैध वूसली की जाती थी। इसके बाद हरभजन सिंह चीमा विधायक बने और उषा चौधरी मेयर बनीं, इसके बाद से काशीपुर में गुंडागर्दी समाप्त हुई और व्यापारियों से हो रही अवैध वसूली भी बंद हुई।

वहीं, कार्यक्रम के दौरान पटाखा यूनियन ने भी दीपक बाली को अपना पूर्ण समर्थन दिया है। तो दीपक बाली ने मेयर बनने के बाद छोटे-बड़े सभी व्यापारियों की सभी समस्यायें समाप्त करेंगे। वेंडर जोन बनायेंगे। उन्होंने कहा कि पटाखा यूनियन की समस्या को उन्होंने महज 5 मिनट में खत्म कर दिया था।

कार्यक्रम में व्यापार मंडल के सचिव अमन बाली, कोषाध्यक्ष रोेहित चावला, उपाध्यक्ष जतिन नरूला, आकाश गर्ग, मुकेश चावला, जगमोहन सिंह बंटी, शोभित अग्रवाल, पवनीत सिंह, समरप्रीत सिंह,जसपाल सिंह टिल्लू, हरजिन्दर प्रधान, गौरव कश्यप, राहुल खन्ना, नितिन अरोरा, सतीश गुप्ता, आमकार बत्रा, राहुल पैगिया, चेतन अरोरा, अमित नारंग, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अवतार सिंह, प्रीत ढींगरा, जगजीत सिंह हैप्पी, विक्टर सेठी सहित सैकड़ों की तादाद में व्यापारी उपस्थित थे।

उधर, पटेल नगर में सैकड़ो लोगों ने जैन समाज के साथ मिलकर भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली का शानदार स्वागत किया और जैन परिवार के मुखिया मुकेश जैन ने दीपक बाली को फूल माला महनाकर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *