निकाय चुनाव के कार्यक्रम 10 नवंबर को सरकार द्वारा जारी कर दिए जाएंगे: संसदीय कार्य मंत्री
उत्तराखण्ड
19 सितम्बर 2024
निकाय चुनाव के कार्यक्रम 10 नवंबर को सरकार द्वारा जारी कर दिए जाएंगे: संसदीय कार्य मंत्री
देहरादून। गैरसैंण में हुए मॉनसून सत्र के दौरान नगर-निगम अधिनियम संशोधन विधेयक को लेकर गठित की गई प्रवर समिति की पहली बैठक बुधवार को देहरादून विधानसभा में की गई। लेकिन बैठक से कुछ खास निकलकर सामने नहीं आया. बैठक तकरीबन एक घंटे तक चली. लेकनि कांग्रेस से दोनों सदस्य बैठक में मौजूद नहीं रहे. अब अगली बैठक 24 सितंबर को बुलाई गई है।
सरकार द्वारा नगर निगम विधेयक में आरक्षण समेत तमाम विषयों को लेकर संशोधित विधेयक को गैरसैंण के भराड़ीसैंण में हुए मॉनसून सत्र के दौरान प्रवर समिति को भेजा गया था। जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने 9 सितंबर को प्रवर समिति का गठन किया था और एक माह के भीतर यानी 8 अक्टूबर तक रिपोर्ट सौंपने की बात कही थी. इस प्रवर समिति में संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को सभापति नियुक्त करते हुए सदन के ही 6 सदस्यों को प्रवर समिति का सदस्य नामित किया था. प्रवर समिति में भाजपा सदस्यों के तौर पर विधायक खजान दास, विनोद चमोली और मुन्ना सिंह चौहान को रखा गया. जबकि कांग्रेस से ममता राकेश और हरीश धामी को समिति में रखा गया है. एक सदस्य अन्य दल से यानी बीएसपी से शहजाद अली को इस समिति में रखा गया है.
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि जो क्वेरी सदस्यों द्वारा दर्ज कराई गई हैं, उन पर अब अगली बैठक में चर्चा होगी. बैठक में अभी शुरुआती चर्चाएं हुई हैं. किसी खास निर्णय पर अभी नहीं कहा जा सकता है. समिति के सभापति अग्रवाल ने बताया कि कांग्रेस सदस्यों द्वारा पहले ही अपनी अनुपस्थिति की सूचना दे दी गई थी। समिति की अगली बैठक 24 सितंबर को रखी गई है. उनके पास अभी 8 अक्टूबर तक का समय है जो कि पर्याप्त है।
वहीं संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने समय से निकाय चुनाव के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, यह सवाल इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि सरकार द्वारा कोर्ट में दिए गए एफिडेविट में साफ कहा गया है कि 10 नवंबर को सरकार द्वारा निकाय चुनाव के कार्यक्रम जारी कर दिए जाएंगे। 25 दिसंबर तक निकाय चुनाव पूरे कर दिए जाएंगे। उस लिहाज से सरकार को 9 नवंबर तक अपने सभी आरक्षण संबंधित कार्य निपटाने होंगे।
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि उनके पास अभी 9 नवंबर तक का समय है। उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि समय के भीतर सारा काम निपटा दिया जाए।