नववर्ष के मौके पर पर्यटकों के स्वागत के लिए नैनीताल में तैयारी शुरू
उत्तराखण्ड
11 दिसम्बर 2023
नववर्ष के मौके पर पर्यटकों के स्वागत के लिए नैनीताल में तैयारी शुरू
नैनीताल। सप्ताहांत के मौके पर नगर में पर्यटकों की भीड़ रही। सुबह से ही शहर के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहा। पर्यटकों ने दिन में धूप में नौकायन किया और बारापत्थर में घुड़सवारी कर लुत्फ उठाया।नैनीताल में सर्दी बढ़ने के साथ अब पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है जिससे पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं। इधर द्वितीय शनिवार के बाद रविवार को भी नैनीताल में भारी संख्या में पर्यटक पहुंचे। पूरे दिन पंतपार्क, बोट स्टैंड, बैंड स्टैंड, जूमलैंड, चाट बाजार में पर्यटकों की खूब भीड़ नजर आई। सर्दी होने के चलते पर्यटकों ने गर्म कपड़ों की खरीददारी की। वहीं शाम को मॉल रोड पर्यटकों से पटी रही। वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी ने बताया कि रविवार को नैनीताल जू में 1022, वाटर फॉल में 595 व बॉटनीकल गार्डन में 154 पर्यटक पहुंचे।
क्रिसमसश, वर्षांत व नववर्ष के मौके पर पर्यटकों के स्वागत के लिए इस वर्ष भी नैनीताल को सजाकर और खूबसूरत बनाया जाएगा। होटल एसोसिएशन की ओर से इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि इस साल क्रिसमस, वर्षांत व नववर्ष के लिए नैनीताल को विशेष रूप से सजाया जाएगा। तल्लीताल रिक्शा स्टैंड से मल्लीताल गोलघर और जू रोड से बिड़ला रोड पर बिजली की मालाओं व फोकस लाइट समेत संगीत की व्यवस्था भी की जाएगी।