उत्तराखंड

नगर में 14 दिन की अवधि तक सुबह से लेकर शाम तक बिजली संकट

उत्तराखण्ड
23 सितम्बर 2025
नगर में 14 दिन की अवधि तक सुबह से लेकर शाम तक बिजली संकट
हल्द्वानी। यूपीसीएल ने बिजली की लाइनों की मरम्मत के साथ ही पेड़ों की लॉपिंग-चॉपिंग और दीपावली समेत अन्य त्योहारों के मद्देनजर शटडाउन का शेड्यूल जारी किया है। इसके तहत 24 सितंबर से 13 अक्तूबर तक 14 दिन की अवधि में सुबह से लेकर शाम तक बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा। विद्युत वितरण खंड शहर डिविजन के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार के अनुसार सुबह 10 से शाम पांच बजे तक आपूर्ति ठप रहेगी।


कब कहां शटडाउन
24 और 25 सितंबर – रानीबाग व गौलापार
29 सितंबर – कालाढूंगी रोड चौराहा
30 सितंबर – 13 बीघा बिजलीघर
03 अक्तूबर – नैनीताल रोड, सुभाषनगर, मुखानी, रानीबाग, दानीबंगर
06 अक्तूबर – स्टेशन रोड, नवाबी रोड, आवास विकास, कालीचौड़
07 अक्तूबर – गांधीनगर, हाइडिल गेट, शीशमहल
08 अक्तूबर – बरेली रोड, नई बस्ती, गायत्रीनगर
09 अक्तूबर – रामपुर रोड, उजालानगर, राजपुरा, काल टैक्स
10 अक्तूबर – आजादनगर, धान मिल
11 अक्तूबर – बाजार क्षेत्र, मंडी
13 अक्तूबर को तिकोनिया आदि क्षेत्रों में बिजली सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बाधित रहेगी।

पिटकुल भी कराएगा काम
पिटकुल के 220 केवी सब स्टेशन कमलुवागांजा से निकलने वाले काठगोदाम व कमलुवागांजा बिजलीघर के फीडरों के अनुरक्षण कार्य के चलते 27 सितंबर और चार अक्तूबर को सात घंटे बिजली गुल रहेगी। यह जानकारी पिटकुल के ईई पंकज आर्य ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *