उत्तराखंड

नगर में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए सर्वे शुरू

उत्तराखण्ड
4 नवम्बर 2024
नगर में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए सर्वे शुरू
काशीपुर। अदाणी कंपनी ने स्मार्ट मीटर लगाने के लिए सर्वे शुरू कर दिया है। प्रथम चरण में काशीपुर ऊर्जा निगम के सब स्टेशनों पर 105 फीडर मीटर लगा दिए गए हैं। अदाणी पावर के कर्मी उपभोक्ताओं के मीटरों का डाटा एप में अपलोड कर रहे हैं। सर्वे पूरा होते ही कंपनी उपभोक्ताओं के घरों और प्रतिष्ठानों पर प्रीपेड मीटर लगाने का काम शुरू कर देगी। उत्तराखंड के कुमांऊ मंडल में ऊर्जा निगम की ओर से सर्वे कार्य शुरू कर दिया गया है। यह काम अदाणी पावर कर रहा है। काशीपुर में डिविजनल इंजीनियर सतीश शर्मा, जूनियर इंजीनियर आदित्य और सुभाष शर्मा समेत छह सदस्यीय टीम की निगरानी में कुंमाऊ मंडल के काशीपुर सब डिविजन में सर्वे कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। सर्वे कर रही टीम मीटर की रीडिंग, मीटर की वर्तमान स्थिति, उपभोक्ता का विवरण एप पर अपलोड कर रहे हैं। उसी के अनुसार मीटर बदलने का कार्य शुरू किया जाएगा। मेट्रो सिटी की तर्ज पर उपभोक्ताओं को पहले मीटर को रिचार्ज करना होगा, उसके अनुसार ही वह बिजली का उपभोग कर सकेंगे। सर्वे के दौरान संबंधित एजेंसी के कर्मचारी ट्रांसफार्मर की संख्या व उनसे जारी उपभोक्ताओं के कनेक्शन आदि की रिपोर्ट तैयार करेंगे। अधीक्षण अभियंता अर्जुन प्रताप सिंह ने बताया कि यह कार्य अगले कुछ माह में पूरा होने की उम्मीद है। काशीपुर सब डिविजन में करीब तीन लाख विद्युत मीटरों का सर्वे होना है। प्रथम चरण में 1.78 लाख मीटरों का सर्वे किया जा रहा है। सर्वे रिपोर्ट आने के बाद मीटर लगाने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *