नगर में श्रीराधा बल्लभ मन्दिर का हुआ शिलान्यास
उत्तराखण्ड
17 जून 2024
नगर में श्रीराधा बल्लभ मन्दिर का हुआ शिलान्यास
काशीपुर। नगर में ढेला बाईपास रोड आनन्द नर्सरी के सामने कालोनी में गूल के पास श्रीराधा बल्लभ मन्दिर का शिलान्यास किया गया।
स्व0 पंडित बाबू राम जी के मरणोंपराँत से पहले उन्होंने अपने जीवनकाल में ली गई मन्दिर के नाम से जमीन पर उनकी ही प्रेरणा, स्मृति, अभिलाषा द्वारा आयोजित श्री राधा बल्लभ मंदिर का भूमि पूजन काशीपुर के संभ्रांत नागरिकों के बीच व महान पण्डित पूजनीय श्री राघवेंद्र नागर जी द्वारा पूजा करके ईश्वर को साक्षी मानकर संपन्न कराया। भूमि पूजन में संदीप सहगल, विमल गुड़िया, नरपत सिंह राजपूत, नीरज ठाकुर, विनय विश्नोई, डा0 आशा राम, सुमित कुमार, अशोक कुमार, वेदप्रकाश विद्यार्थी, राजकुमार, सुभाष आदि उपस्थित रहे।