नगर में रामनवमी पर धूमधाम से निकाली शोभायात्रा
उत्तराखण्ड
7 अप्रैल 2025
नगर में रामनवमी पर धूमधाम से निकाली शोभायात्रा
काशीपुर। चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान राम के जन्म दिवस के रूप में देशभर और उत्तराखंड के विभिन्न शहरों में बड़े धूमधाम से मनाया गया। इसी के साथ-साथ आज देशभर से मंदिरों में मां दुर्गा के नौवें रूप मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की गई। काशीपुर में भी रामनवमी के मौके पर श्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान में रामनवमी शोभायात्रा निकाली गई।
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामनवमी का त्यौहार पूरे भारत में श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामनवमी के मौके पर काशीपुर में देर शाम धूमधाम और गाजे-बाजे के साथ विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा देर शाम रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान से शुरू हुई जोकि महाराणा प्रताप चौक, नगर निगम रोड, मुख्य बाजार, मोहल्ला किला, मुंशीराम का चौराहा, रतन सिनेमा रोड, माता मंदिर रोड होते हुए देर रात्रि तक वापस रामलीला मैदान में पहुंचकर संपन्न हुई।
शोभायात्रा के आयोजकगणों ने बताया कि वैसे तो प्रत्येक वर्ष भगवान राम के जन्मदिवस के अवसर पर शोभायात्रा निकाली जाती रही है। लेकिन 500 साल के बाद इस वर्ष भगवान श्रीराम के अयोध्या में स्थापित होने के बाद दूसरी बार भी रामनवमी की शोभायात्रा को भव्य बनाया गया है। शोभायात्रा में इस बार लोगों में अपार उत्साह देखा गया है। समाज के सभी वर्गों के द्वारा रामनवमी शोभा यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया है।