नगर में निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का पथ संचलन
उत्तराखण्ड
30 मार्च 2025
नगर में निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का पथ संचलन
काशीपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का पथ संचलन रामलीला ग्राउंड से प्रारंभ होकर चीमा चैराहा, माता मंदिर रोड, रतन सिनेमा रोड, डॉक्टर लाइन, मुल्तानी मोड़, मां मंसा देवी मंदिर, गंगे बाबा रोड, किला बाजार, मेन बाजार होता हुआ महाराणा प्रताप चैक पहुंचा। पथ संचलन का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
नववर्ष काल गणना के अनुसार सबसे पुराना नव वर्ष हिंदू नव वर्ष काल आता है। हम 2082 संवत में प्रवेश कर रहे हैं। इस समय ऋतू परिवर्तन होता है। संघ साल भर में 6 उत्सव मनाता है। उसमें प्रथम उत्सव नववर्ष हमारा आता है। आज के दिन आरएसएस के प्रथम सरसंघचालक का जन्म दिन होता है।
महानगर प्रचार प्रमुख ने बताया कि पथ संचलन में नगर प्रखंड के हजारों स्वयंसेवकों ने भाग लिया