नगर निवासी के संदिग्ध परिस्थितियों में लगी गोली, हालत गंभीर
उत्तराखण्ड
15 अक्टूबर 2023
नगर निवासी के संदिग्ध परिस्थितियों में लगी गोली, हालत गंभीर
रामनगर / काशीपुर। काशीपुर के मोहल्ला बांसफोड़ान निवासी व रामनगर में मछली का व्यापार करने वाला युवक की सुबह सदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से घायल हो गया। घायल को गंभीर हालत में रामनगर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे काशीपुर के मानपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक काशीपुर के मोहल्ला बांसफोड़ान निवासी अब्दुल कादिर (25) पुत्र शफीक अहमद रामनगर के मोहल्ला बंबाघेर में मछली का व्यापार करता है तथा रामनगर में ही अपने एक रिश्तेदार के यहां किराये पर रहता है। आज सुबह संदिग्ध हालत में कंधे के पास गोली लगने से अब्दुल कादिर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे रामनगर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे काशीपुर के मानपुर रोड स्थित कर ले एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं बताया जा रहा है कि अब्दुल कादिर ने गोली मारकर खुद को घायल किया है। उधर कोतवाल अरूण सैनी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है