नगर निगम के द्वारा काशीपुर मुरादाबाद रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी
उत्तराखण्ड
12 दिसम्बर 2025
नगर निगम के द्वारा काशीपुर मुरादाबाद रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी
काशीपुर। महापौर दीपक बाली व नगर आयुक्त रविन्द्र सिंह बिष्ट के निर्देशो के अनुपालन में, नगर निगम काशीपुर द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 की तैयारियों के क्रम में आज दिनांक मुरादाबाद रोड पर एक बड़ा अतिक्रमण हटाओ और साफ-सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नाले पर किए गए अवैध कब्जों को हटाना और जल निकासी व्यवस्था को सुचारू करना था।
अभियान के दौरान, नाले पर कई कब्जाधारियों द्वारा बनाए गए पक्के स्लैबों को ध्वस्तीकरण कर नाले की साफ-सफाई की गई। जेसीबी और डंफर की मदद से कई डंफर मलबा मौके से हटाया गया, जिससे नाले को पूरी तरह साफ किया जा सका।
मुरादाबाद रोड, स्कूल के पास कई लोगों द्वारा नाली के ऊपर बांस-लकड़ी और पक्के खोखे लगाकर किए जा रहे अवैध निर्माण को मौके पर ही ध्वस्त किया गया।


