नगर निगम की दुकानों किराया अब बाजार भाव से लिया जायेगा
उत्तराखण्ड
13 दिसम्बर
नगर निगम की दुकानों किराया अब बाजार भाव से लिया जायेगा
हल्द्वानी। नगर निगम प्रशासन ने 10 साल बाद दुकानों का किराया बढ़ाने की तैयारी कर ली है। इसे लेकर शुक्रवार को नगर आयुक्त परितोष वर्मा ने आदेश जारी किए हैं। मामूली किराया दे रहे किरायेदारों से अब बाजार भाव से शुल्क लिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार नैनीताल रोड, बरेली रोड और कालाढूंगी रोड पर प्राइम लोकेशन वाली दुकानों के किराए में चार गुना तक की वृद्धि की जा सकती है।
नगर निगम की स्वामित्व वाली 1250 दुकानें शहर के विभिन्न क्षेत्रों में किराये पर चल रही हैं। इन दुकानों का किराया सालों से नहीं बढ़ाया गया है। वर्ष 2016 में दुकानों को चार जोन में बांटकर किराया तय किया गया था। इसमें अधिकतम किराया प्रतिमाह आठ रुपये प्रति वर्ग फुट और न्यूनतम दो रुपये वर्ग फुट था।
विज्ञापन
इधर शहरी विकास विभाग के सचिव की ओर से जारी शासनादेश में निकायों के स्वामित्व वाली दुकानों और अन्य संपत्तियों का किराया बाजार मूल्य दर से कम न लिए जाने के लिए निर्देशित किया गया है।

