उत्तराखंड

नए साल 2026 की शुरुआत होते ही जोर का झटका

उत्तराखण्ड
1 जनवरी 2025
नए साल 2026 की शुरुआत होते ही जोर का झटका
दिल्ली। नए साल 2026 की शुरुआत होते ही जोर का झटका लगा है. तेल कंपनियों ने आज गुरुवार सुबह गैस सिलेंडर के दाम अपडेट कर दिए हैं. नए दाम आज सुबह से ही लागू हो गए हैं.

ताजा जानकारी के मुताबिक तेल कंपनियों ने 19 किग्रा. वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में बंपर वृद्धि (स्च्ळ ब्लसपदकमत च्तपबम भ्पाम) की है. राजधानी दिल्ली से लेकर सभी शहरों में यह दाम लागू हुए हैं. कंपनियों ने प्रति सिलेंडर करीब 111 रुपये की बंपर बढ़ोत्तरी की है. वहीं, तेल कंपनियों ने 14 किग्रा. वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में किसी भी प्रकार का कोई फेरबदल नहीं किया है.

नए साल के पहले दिन से नए रेट्स लागू
कंपनियों की वेबसाइट के मुताबिक नए रेट्स की लिस्ट जारी कर दी गई है. राजधानी दिल्ली में अभी तक 19 किग्रा. वाले सिलेंडर के दाम 1580.50 रुपये थे, लेकिन आज से यही सिलेंडर 1691.50 रुपये में मिलेगा. मुंबई में इसी सिलेंडर के दाम 1531.50 रुपये से बढ़कर 1642.50 रुपये हो गया है. कोलकाता की बात करें तो कमर्शियल गैस सिलेंडर के नए दाम 1795 रुपये हो गए हैं. पहले यही सिलेंडर 1684 रुपये में बिकता था. चेन्नई में भी दाम बढ़े हैं. नए दाम 1849.50 रुपये हो गए हैं. पहले इसके दाम 1739.50 रुपये थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *