नए साल का जश्न – नैनीतान जाने के लिए रोडवेज में बढ़ाये बसों के फेरे
उत्तराखण्ड
24 दिसम्बर 2023
नए साल का जश्न – नैनीतान जाने के लिए रोडवेज में बढ़ाये बसों के फेरे
हल्द्वानी। उत्तराखंड परिवहन निगम ने नए साल का जश्न मनाने नैनीताल आने वाले सैलानियों की सुविधा के लिए बसों की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है। साथ ही यात्रियों की संख्या बढ़ने पर कुछ बसों के फेरों में भी इस दौरान इजाफा किया जा सकता है। नए साल का जश्न मनाने नैनीताल आने वाले सैलानियों की सुविधा के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम ने बसों की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है। साथ ही यात्रियों की संख्या बढ़ने पर कुछ बसों के फेरों में भी इस दौरान इजाफा किया जा सकता है। मौजूदा समय में हल्द्वानी डिपो, काठगोदाम डिपो और भवाली डिपो की करीब 18 बसें हर दिन नैनीताल के लिए चलती हैं। इसके साथ ही काशीपुर, देहरादून, टनकपुर से भी रोडवेज बसें नैनीताल को चलती हैं। मगर हल्द्वानी में हर साल यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण उनको परेशानी का सामना करना पड़ता है।
हल्द्वानी डिपो के एआरएम सुरेंद्र बिष्ट ने कहा कि नैनीताल जाने वाले सैलानियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए निगम पूरी तरह तैयार है। इस दौरान निगम नैनीताल के लिए अतिरिक्त बसें लगाने की तैयारी कर रहा है। 10 से अधिक बसें इस दौरान नैनीताल के लिए बढ़ाने की योजना है। वहीं यात्रियों की संख्या बढ़ने पर कुछ जगह से बसों के फेरे भी बढ़ाए जाएंगे।