दो युवक घर से बिना बताये गायब
उत्तराखण्ड
5 अगस्त 2024
दो युवक घर से बिना बताये गायब
काशीपुर। नगर के दो युवक घर से बिना बताये गायब हो जाने का मामला कोतवाली में आया। काशीपुर आवास विकास निवासी नीमा देवी पत्नी खड़क सिंह ने पुलिस प्रार्थना देकर बताया कि उनका पुत्र भास्कर उम्र 16 व पड़ोस में रहने वाले संजय सक्सैना के पुत्र उज्जवल सक्सेना उम्र 14 वर्ष 3.8.2024 को समय करीब 11 व 2.30 बजे दोपकर के आस-पास घर से गायब है जो अब तक घर वापस नहीं लौटे है। पुलिस ने 140 (3) बीएनएस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।