दो दिवसीय मिस्टर उत्तराखंड एवं मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता का समापन
उत्तराखण्ड
17 सितम्बर 2024
दो दिवसीय मिस्टर उत्तराखंड एवं मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता का समापन
काशीपुर। उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन की ओर से दो दिवसीय मिस्टर उत्तराखंड एवं मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता का समापन हो गया। दूसरे दिन ओवर ऑल में बरेली, यूपी के देवेंद्र पाल मिस्टर इंडिया चुने गए।
बाजपुर रोड स्थित एक होटल में रविवार देर रात बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का समापन हुआ। इसमें दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, बंगाल, उड़ीसा, तमिलनाडु आदि स्थानों के बॉडी बिल्डरों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम संयोजक राम मेहरोत्रा ने बताया कि बताया कि ओवर ऑल मिस्टर इंडिया चैंपियन बरेली, यूपी के देवेंद्र पाल चुने गए। मेन फिजिक लंबाई वर्ग में 174 सेंटीमीटर से कम में यूपी के दानिश, मो. कमर, मुकुल देव, 174 सेंटीमीटर से ऊपर में दिल्ली के शहजाद, यूपी के अनस अली, उत्तराखंड के दानिश क्रमशरू पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर रहे। ओवर ऑल में दिल्ली के शहजाद चैंपियन चुने गए। मेन मास्टर क्लासिक बॉडी बिल्डिंग में उत्तराखंड के इंदर कुमार पहले, यूपी शेखर दूसरे, उत्तराखंड के नीरज यादव तीसरे स्थान पर रहे।