दो दिनों में 17 अवैध मदरसों पर ताले
उत्तराखण्ड
15 अप्रैल 2025
दो दिनों में 17 अवैध मदरसों पर ताले
हल्द्वानी। उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर लगातार कार्रवाई चल रही है. नैनीताल जिले में बीते दो दिनों में 17 अवैध मदरसों पर ताले लगाए गए हैं. वहीं एक मदरसों को अधिग्रहण किया गया है. प्रशासन की तरफ से साफ किया गया है कि अवैध मदरसों के खिलाफ ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
नैनीताल जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सोमवार 14 अप्रैल को चार अवैध मदरसों को सील किया. इससे पहले रविवार को 14 अवैध मदरसों पर एक्शन लिया गया था. नैनीताल जिले में अभी तक कुल 21 अवैध मदरसों पर कार्रवाई हो चुकी हैं. वहीं प्रदेश भर की बात की जाए तो 150 से ज्यादा अवैध मदरसों पर ताला लग चुका है.
अपर जिलाधिकारी विवेक रॉय ने बताया कि जिला प्रशासन, पुलिस और अन्य विभाग जिले भर के मदरसों को सर्वे कर रहे है. जांच में 18 मदरसे ऐसे मिले है, जिनका पंजीकरण नहीं हो रखा था यानी ये मदरसे अवैध रूप से संचालित हो रहे थे. प्रशासन का कहना है कि ये सभी मदरसे नियम विरुद्ध चल रहे थे. इसीलिए उन्हें सील किया गया है. सील की कार्रवाई करने के दौरान सुरक्षा की दृष्टिगत से भारी पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है.