दून अस्पताल के बाहर बनी मजार देर रात हुई ध्वस्त
डत्तराखण्ड
26 उत्तराखण्ड 2025
दून अस्पताल के बाहर बनी मजार देर रात हुई ध्वस्त
देहरादून। दून अस्पताल के बाहर बनी मजार देर रात ध्वस्त कर दी गई। रात भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में मजार तोड़ी गई. पंकज गुप्ता ने पिछले साल शिकायत की थी. जांच के बाद वैध डॉक्यूमेंट नहीं मिला.मजार के खादिम नोटिस के बाद कोई ठोस डॉक्यूमेंट नहीं पेश कर पाए थे